comscore
28 Aug, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

HP 14 (2023) Review: कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस

HP 14 Review: HP का यह बजट फ्रेंडली लैपटॉप डेली यूज के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी बैकअप भी अच्छा मिलता है। साथ ही, इसका वजन ज्यादा नहीं है, जिसकी वजह से इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Jun 01, 2023, 05:04 PM IST | Updated: Jun 01, 2023, 06:28 PM IST

hp-14S
hp-14S

Story Highlights

  • HP 14 (2023) लैपटॉप को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
  • इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है।
  • इसे खास तौर पर डेली यूज करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

HP ने पिछले महीने अपने कई लैपटॉप भारत में उतारे हैं, जिनमें HP 14 (2023), HP 15 (2023) आदि शामिल हैं। Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ये लैपटॉप खास तौर पर डेली यूज और स्टूडेंट्स के लिए आए गए हैं। इनमें से हमने HP 14 (2023) को कई दिनों तक इस्तेमाल किया और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। आइए, जानते हैं इस लैपटॉप को खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं?

HP 14 (2023) Design

सबसे पहले बात करते हैं हम इस लैपटॉप के डिजाइन की। यह लैपटॉप कॉम्पेक्ट साइज में आता है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से अपने साथ बैग में कैरी कर सकते हैं। इसका वजन 1.4 Kg है, जिसकी वजह से इसे आप एक हाथ से भी उठाकर कहीं ले जा सकते हैं। लैपटॉप के डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स दिए गए हैं। दोनों साइड के बेजल ऊपर और नीचे के मुकाबले पतले हैं।

इसके ऊपर वाले बेजल में वेब कैमरा के साथ शटर दिया गया है, जिसे आप जरूरत के हिसाब से बंद और खोल सकते हैं। हिंज के साथ लगे निचले बेजल के सेंटर में HP का लोगो दिया गया है। पूरी बॉडी में हार्ड प्लास्टिक मटीरियल यूज हुआ है, जिस पर मैट फिनिशिंग दी गई है, जो इसे ग्रिप करने में मदद करता है।

लैपटॉप में सॉफ्ट की-बोर्ड दिया गया है, जिसके बटन आसानी से प्रेश हो जाते हैं। हल्का सा पुश करके आप इसकी मदद से टाइप कर सकते हैं। की-बोर्ड के ठीक नीचे टचपैड यानी माउस दिया गया है, जो काफी सेंसेटिव है। टाइप करने के दौरान आपकी हथेली इसमें टच हो सकती है, जिसका विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। इसके बैक पैनल के निचले हिस्से में एयर वेंटिलेशन के साथ-साथ दो स्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं।

HP 14 (2023) में आपको ट्रेडिशनल डिजाइन मिलता है, लेकिन इसका टच और फील किसी प्रीमियम लैपटॉप की तरह लगता है। मैनें इसका नेचुरल सिल्वर कलर वाला वेरिएंट यूज किया है, जिस पर आसानी से उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं और यह जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में इसे आपको सॉफ्ट कपड़े से लगातार साफ करते रहना होगा।

HP 14 (2023) Display

HP 14 में 14 इंच का QHD डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी रेजलूशन को सपोर्ट करता है। लैपटॉप के डिस्प्ले में 250 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही, इसके स्क्रीन का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप की स्क्रीन में 45 प्रतिशत कलर गेमट NTSC का सपोर्ट भी दिया गया है। HP 14 2023 लैपटॉप का डिस्प्ले IPS रेटेड है और इसमें एंटी ग्लेयर दिया गया है, जिसकी वजह से देर तक इस्तेमाल करने के बावजूद आपकी आंखें खराब नहीं होंगी।

लैपटॉप के डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी अच्छी है। आप इसमें FHD+ रेजलूशन की वीडियो देख सकते हैं। स्क्रीन पर स्टूडेंट्स अपने स्कूल या कॉलेज के प्रोजेक्ट बना सकते हैं। मैनें इसे रेगुलर अपने ऑफिस वर्क के लिए यूज किया। इसका डिस्प्ले काफी स्मूद और क्लियर विजन वाला लगा। खास तर पर डेस्कटॉप पब्लिशिंग टूल और Photoshop यूज करने के दौरान इमेज पिक्सलेट होती नहीं दिखी। इसका जूम भी काफी अच्छा है। एक बजट लैपटॉप के हिसाब से इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है।

HP 14 (2023) Performance

यह लैपटॉप 3.8 GHz स्पीड वाले intel Core i3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी दिया गया है। इसमें 16GB तक DDR4 RAM मिलता है और स्टोरेज के लिए 512GB SSD फीचर मिलता है। मैनें इसके 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल का इस्तेमाल किया है। मल्टी टास्किंग में यह वेरिएंट हैंग नहीं हुआ है। इसमें कई वेब पेज के साथ-साथ ऐप्स ओपन करने पर भी परफॉर्मेंस स्लो नहीं होती है। लैपटॉप के साथ Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। साथ ही, कई Microsoft के ऐप्स इसमें मिलेंगे।

इस लैपटॉप में Intel UHD ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। हाई एंड गेम खेलते समय भी इसकी ग्राफिकल परफॉर्मेंस अच्छी है। हालांकि, थोड़ी देर में लैपटॉप हैंग होने लगता है। यह एक गेमिंग लैपटॉप नहीं है तो इसके ज्यादा उम्मीद भी नहीं किया जा सकता है। फोन के स्पीकर से निकलने वाली आवाज बहुत कम है। मीटिंग या फिर वीडियो देखने के दौरान आपको हेडफोन का इस्तेमाल करना होगा।

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो USB Type A और एक USB Type C पोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए 3.5mm जैक भी मिलेगा। एक्सटर्नल स्क्रीन कनेक्ट करने के लिए इसमें एक HDMI पोर्ट भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए इस लैपटॉप में HP True Vision FHD 1080p कैमरा मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है।

HP 14 (2023) Battery

इस बजट लैपटॉप में 3-Cell 41 Wh Li-ion बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W का फास्ट चार्जर मिलता है। लैपटॉप को 0 से फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है। एक बार बैटरी फुल होने पर इसे 5 से 6 घंटे तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, मल्टी टास्किंग यूज और वीडियो ब्राउज या गेम खेलते हुए इसकी बैटरी 3 से 4 घंटे में डिस्चार्ज होती है। अगर, हम लैपटॉप को केवल ब्राउजिंग और साधारण कामों के लिए पावर सेविंग मोड में इस्तेमाल करेंगे तो इसकी बैटरी 6 से 7 घंटे में डिस्चार्ज होती है। बैटरी के मामले में इस लैपटॉप को हम पूरे नंबर दे सकते हैं।

हमारा फैसला

HP 14 (2023) लैपटॉप का 8GB + 512GB वाला वेरिएंट हमने यूज किया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसके बेसिक मॉडल को इस्तेमाल करने के बाद हम कह सकते हैं कि अगर, आप स्टूडेंट हैं या फिर बेसिक यूज के लिए पर्सनल लैपटॉप रखना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लैपटॉप में हमें केवल एक ही कमी लगी है कि इसका हिंज पूरा नहीं खुलता है, जिसकी वजह से आपको इस्तेमाल करते समय गर्दन में दर्द हो सकता है। इसके लिए आपको एक स्टैंड खरीदने की जरूरत महसूस हो सकती है। ओवरऑल परफॉर्मेंस और डिस्प्ले आदि के मामले में यह अच्छा विकल्प होगा।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language