आ गया नया फोल्डेबल फोन, सैमसंग को मिलेगी टक्कर

September 08, 2023

Ajay Verma

Huawei Mate X5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5 जैसे फोन्स से होगा।

हुवावे के नए फोन की इनर स्क्रीन 7.85 इंच की है। वहीं, इसके आउटर डिस्प्ले का साइज 6.4 इंच का है।

Huawei Mate X5 की चिप का ऐलान नहीं किया गया है। यूजर्स को फोन में Kirin 9000s प्रोसेसर मिलेगा।

हुवावे ने फोल्डेबल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

फोल्डेबल फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,060mAh की बैटरी से लैस है।

हुवावे मैट एक्स 5 में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज दी गई है।

नए मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Huawei Mate X5 Harmony OS 4.0 पर काम करता है।

हुवावे ने मेट एक्स 5 की कीमत अनाउंस नहीं की है।

लीक्स की मानें, तो Mate X5 की कीमत 1.5 लाख के आसपास रखी जा सकती है।

Thanks For Reading!

OPPO लाया तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का कैमरा

अगली वेब स्टोरी देखें.