All Airtel 5G enabled airports in India till now

November 24, 2022

Pranav Sawant | Mona Dixit

Auto Draft

Free Fire MAX Redeem Code For Today 18 January: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स, Free में मिलेंगे Diamonds और Pets

Free Fire MAX Redeem Code For Today 18 January: गरेना अपने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए समय-समय पर रिडीम कोड्स जारी करता है। गेमर्स इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री में कई इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम पा सकते हैं, जो गेम जीतने में मदद करेंगे। हालांकि, फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। फ्री फायर मैक्स के लिए जारी नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को डायमंड्स और पेट्स फ्री में मिल सकता है। फ्री फायर गेम को भारत में इस साल की शुरुआत में बैन कर दिया गया। गरेना के इस बैटल रॉयल गेम का मैक्स वर्जन हालांकि बैन नहीं है और भारत में डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों गेम्स के गेम-प्ले में कोई अंतर नहीं है। प्लेयर्स एक ही फ्री फायर आईडी से दोनों गेम्स खेल सकते हैं।

Free Fire MAX Redeem Code 18 January 2023

इस गेम में प्लेयर्स को तेजी से रैंकिंग बढ़ाने के लिए कॉस्मैटिक आइटम की जरूरत होती है, जिसे प्लेयर्स रिडीम कोड्स या इन-गेम इवेंट में हिस्सा लेकर प्राप्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में… Diamonds
  • MHM5D8ZQZP22
Pets
  • VNY3MQWNKEGU
  • FFIC33NTEUKA
  • ZZATXB24QES8
  • U8S47JGJH5MG

इस तरह कोड करें रिडीम (How to Redeem Codes)

– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं। – इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें। – अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा। – भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा। – रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।

Samsung Grand Republic Sale: Offers on Galaxy devices, TVs, and more

Oppo A78 5G की भारत में सेल शुरू, अभी खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट

Oppo A78 5G को हाल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का मिड-रेंज 5G फोन है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आज देश में इसकी पहली सेल शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है। पहली सेल डिटेल और ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Oppo A78 5G First Sale and Price

ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन 18,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन की प्री-बुकिंग लॉन्च के समय ही शुरू हो गई थी। इसकी सेल आज यानी 18 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन खरीदने पर SBI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 10 प्रतिशत तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

फोन में मिलते हैं स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 720×11612, ब्राइटनेस 600nits और रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Oppo A78 स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर रन करता है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 52 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, जबकि फुल चार्ज होने में फोन को 67 मिनट्स लगते हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type C दिया गया है। यह फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। फोन का डायमेंशन 163.8×75.1×7.99 और भार 188 ग्राम है।

Flipkart Big Saving Days Sale: Oppo के स्मार्टफोन पर बंपर छूट, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं कई धांसू फीचर्स

[gallery ids="1343576,1343575,1343574,1343577,1343573"]

Free-Fire-MAX-Rewards

Thanks For Reading!

Amazon, Flipkart Republic Day Sale Are Now Live: Best Deals On Smartphones

Find Out More