comscore
08 Sep, 2023 | Friday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

दिल्ली में खुला देश का पहला UPI-ATM, बिना कार्ड के निकलेंगे पैसे

देश की राजधानी दिल्ली में G20 Summit से पहले देश का पहला UPI-ATM लॉन्च हुआ है। इस ATM में आप बिना किसी कार्ड के कैश निकाल सकते हैं। यह NPCI के UPI सर्विस पर आधारित है।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Sep 06, 2023, 11:18 PM IST

UPI-ATM
UPI-ATM

Story Highlights

  • दिल्ली में देश का पहला UPI-ATM ओपन हुआ है।
  • इस ATM मशीन में बिना कार्ड के पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • यह ATM मशीन NPCI के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर आधारित होगा।

G20 Summit से पहले देश की राजधानी दिल्ली में देश का पहला UPI-ATM लॉन्च किया गया है। इस ATM को Hitachi पेमेंट सर्विसेज ने NPCI के साथ मिलकर ओपन किया है। इस ATM में बिना कार्ड के ही अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऐसे ही QR बेस्ड कैशलेस पैसे निकालने की सुविधा की देश के अन्य शहरों में भी शुरू करने वाला है। इस ATM को लॉन्च करते समय NPCI ने कहा है कि इसकी वजह से बैंकिंग सर्विसेज को एक नया आयाम मिलेगा। UPI-ATM भारत के डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस UPI-ATM को इस तरह डिजाइन किया गया है कि देश के दूरस्थ इलाकों में भी बिना फिजिकल कार्ड के पैसे निकाले जा सकेंगे।

कैसे काम करेगा UPI-ATM?

UPI-ATM सर्विस को इंट्रोप्रेबल कार्डलेस कैश विड्रा (ICCW) भी कहते हैं, जिसमें किसी भी ATM से QR कोड स्कैन करके UPI के जरिए कैश निकाले जा सकते हैं। इसमें किसी भी तरह के फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं होती है। जैसे ही कोई ग्राहक UPI-ATM में UPI कैश निकासी वाला ऑप्शन चुनते हैं, तो उन्हें निकासी की जाने वाली राशि दर्ज करने को कहा जाता है। इसके बाद QR कोड जेनरेट होता है, जिसे अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके UPI पिन दर्ज करना होता है। इसके बाद कैश की निकासी की जा सकती है।

हिटाची के एक अधिकारी ने UPI-ATM मशीन का एक डेमो वीडियो शेयर किया है।

– सबसे पहले UPI-ATM में जाएं।
– इसके बाद UPI Cardless Cash के बटन पर टैप या क्लिक करें।
– फिर अपनी पसंद के अमाउंट चुनें जो 100, 500, 1000, 2000 या 5000 में होंगे।
– अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद एक QR कोड ATM मशीन के स्क्रीन पर दिखेगा।
– इसे अपने स्मार्टफोन फोन के UPI (BHMI UPI) ऐप से स्कैन करें।
– इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें।
– पिन दर्ज करते ही कैश निकासी का कंफर्मेशन मैसेज रिसीव होगा।
– फिर आपके द्वारा चुनी हुई राशि की निकासी हो जाएगी।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language