comscore
05 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Cyber Attacks in India: 10 करोड़ से ज्यादा भारतीय हुए साइबर अटैक के शिकार, आप रहें अलर्ट

Cyber Attacks in India: भारत में 100 मिलियन से ज्यादा लोग साइबर अटैक के शिकार हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा कोलकाता के लोग हैं। यह आंकड़ा इस साल की दूसरी तिमाही का है और इसे Quick Heal ने साझा किया है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 05, 2023, 08:00 PM IST

Cyber Attacks
Cyber Attacks

Story Highlights

  • भारत में साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
  • साल की दूसरी तिमाही में 100 मिलियन से ज्यादा लोग साइबर अटैक के शिकार हुए हैं।
  • कोलकाता साइबर अटैक से प्रभावित शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर है।

Cyber Attacks in India: भारत में जितनी तेजी से तकनीक का विकास हो रहा है, उतनी तेजी से साइबर अटैक के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स फर्जी ऐप, वेबसाइट के साथ-साथ Trojan और ऐडवेयर का सहारा लेकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इस संबंध में एक रिपोर्ट आई है, जिससे पता चला कि साल 2023 की दूसरी तिमाही में 102.8 मिलियन से अधिक भारतीय साइबर हमलों का शिकार हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा कोलकाता से हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं…

Quick Heal की रिपोर्ट के मुताबिक, लैपटॉप और पीसी के जरिए ज्‍यादातर लोग साइबर हमलों से प्रभावित हुए। हैकर्स ने लोगों को निशाना बनाने के लिए 7.03 प्रतिशत फर्जी ऐप्लिकेशन, 6.90 प्रतिशत एक्सप्लॉइट, 2.12 प्रतिशत पर क्रिप्टोजैकिंग, 0.32 प्रतिशत पर रैनसमवेयर, 0.84 प्रतिशत पर एडवेयर, 35.15 प्रतिशत पर इंफेक्टर और 37.8 फीसदी पर ट्रोजन का यूज किया।

इस शहर के लोग हुए सबसे ज्यादा शिकार

रिपोर्ट में बताया गया कि कोलकाता 7.08 मिलियन के साथ साइबर अटैक से प्रभावित शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर है। इसके बाद मुंबई 7 मिलियन, पुणे 5.69 मिलियन, नई दिल्ली 5.56 मिलियन, बेंगलुरू 4.86 मिलियन, सूरत 4.16 मिलियन, हैदराबाद 3.50 मिलियन, अहमदाबाद 3.45 मिलियन, चेन्नई 2.36 मिलियन और गुरुग्राम 2.01 मिलियन है।

स्मार्टफोन यूजर्स को भी बनाया निशाना

क्विक हील की रिपोर्ट बताती है कि स्मार्टफोन यूजर्स जिन साइबर हमलों के शिकर हुए, उनमें 41 प्रतिशत मैलवेयर, 35 प्रतिशत एडवेयर और 24 प्रतिशत अनवॉटेड प्रोग्राम हैं। वहीं, कंपनी ने साल की दूसरी तिमाही में कुल 8,184 मैलवेयर हमलों (93 पर डे), 7,114 एडवेयर हमलों (78 पर डे) और 4,735 अनवॉन्टेड प्रोग्राम थ्रेट्स (52 पर डे) का पता लगाया।

साइबर अटैक से बचने के टिप्स

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने साइबर अटैक से बचने के लिए बताया कि सस्पीशियस ईमेल और फेक ऐप से सतर्क रहना। नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट करना। पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना। इसके अलावा, टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग करना।

हाल में दो फर्जी ऐप को किया स्पॉट

आपको बता दें कि हाल ही में दो एंड्रॉइड ऐप की पहचान की गई, जो यूजर्स का निजी डेटा चुरा रहे थे। इन ऐप्लिकेशन का नाम Signal Plus Messenger और FlyGram ऐप है। ये दोनों सिग्नल और टेलीग्राम के फेक वर्जन हैं। हालांकि, अब इन दोनों ऐप को गूगल प्ले-स्टोर और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर से हटा दिया गया है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language