comscore
08 Sep, 2023 | Friday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

G20 Summit में टेक्नोलॉजी का दम, भारत मंडपम की होगी हाई-टेक सुरक्षा

G20 Summit की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम, हाई रेजलूशन सीसीटीवी कैमरे समेत नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी का सहारा लिया गया है। यही नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Sep 05, 2023, 04:05 PM IST | Updated: Sep 05, 2023, 04:14 PM IST

G20-1
G20-1

Story Highlights

  • G20 Summit इस सप्ताह 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
  • इस शिखर सम्मेलन के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर मशीन लर्निंग यूज होगा।

G20 Summit इस साल भारत में आयोजित होने वाली है। 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले इस बहुराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार का G20 शिखर सम्मेलन को खास बनाने के लिए नई जेनरेशन की टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जा सहा है। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 देशों के राष्ट्राध्यक्ष के साथ-साथ यूनाइटेड नेशन, वर्ल्ड बैंक, WHO जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी शामिल होंगे। राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने के लिए दिल्ली पुलिस समेत भारतीय सेना, बीएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियां टेक्नोलॉजी का सहारा लेगी।

जी-20 समूह की बैठक के दौरान दिल्ली को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है। प्रगति मैदान के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, साउदी अरब के सुल्तान मोहम्मद बिन सलमान समेत नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हो रहे हैं। वहीं. चीनी राष्ट्रपति जी जिनपिन और रूस के राष्ट्रपति ब्लिदमिर पुतिन इस शिखर सम्मेलन से दूरी बना सकते हैं। भारत मंडपम के आस-पास एंटी ड्रोन सिस्टम को डिप्लॉय किया गया है।

क्या है एंटी ड्रोन सिस्टम?

एंटी ड्रोन सिस्टम (Anti Drone System) के जरिए किसी भी अंजान ड्रोन को ट्रैक किया जा सकता है। भारत में एंटी ड्रोन सिस्टम को भारतीय सेना के लिए DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने डेवलप किया है। इसके जरिए ड्रोन ट्रैकिंग के साथ-साथ उसके सर्विलांज को जाम करने की भी क्षमता होती है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ मशीन विजन एल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। ड्रोन के जरिए किए जाने वाले किसी भी आतंकी हमले को रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

AI के जरिए मेहमानों का स्वागत

इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड अवतार बनाया गया है। यह अवतार हिंदी, अंग्रेजी, चीनी, रूसी, टर्की, अरेबिक, डच, पुर्तगाली और बांग्ला भाषाओं में लोगों का अभिवादन कर सकता है। इसके अलावा यह इस शिखर सम्मेलन से जुड़ी जानकारियां भी प्रदान करेगा।

भारत मंडपम

G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओंं से लैस है। इस एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में स्वचालित सीढ़ियां, हाई रेजलूशन कैमरे, LED स्क्रीन, प्रोजेक्टर्स, स्मार्ट लाइट्स, सेंसर्स लगे हैं। जो इस शिखर सम्मेलन के वेन्यू को खास बनाते हैं। यही नहीं, G20 Summit में डिजिटल इकोनॉमी के साथ-साथ नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी पर भी चर्चा की जाएगी।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language