comscore
08 Sep, 2023 | Friday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

WhatsApp का बदलेगा अंदाज, कुछ ऐसा होगा नया इंटरफेस

WhatsApp जल्द ही नया अपडेट रोलआउट करने वाला है। इस अपडेट में यूजर्स को नया यूजर इंटरफेस मिलेगा। यहां जानें कैसा होगा व्हाट्सऐप का नया अवतार।

Edited By: Manisha

Published: Aug 31, 2023, 10:39 AM IST

WhatsApp
WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp ला रहा है नया अपडेट
  • व्हाट्सऐप के यूजर इंटरफेस में होगा बदलाव
  • यूजर्स को मिलेंगे नए चैट फिल्टर्स

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिनों नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। नए फीचर्स के साथ-साथ व्हाट्सऐप नए इंटरफेस पर भी काम कर रहा है, जिससे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का अवतार पूरी तरह से बदल जाएगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप के नए इंटरफेस में टॉप बार को सफेद रंग का कर दिया जाएगा, जबकि ऐप का नाम हरे रंग में दिखाई देगा। बता दें, व्हाट्सऐप नए इंटरफेस की जानकारी पुरानी लीक रिपोर्ट में भी सामने आ चुकी है, जिसमें व्हाइट टॉप बार की जानकारी सामने आ चुकी है।

Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.18.18 लेटेस्ट अपडेट के साथ व्हाट्सऐप का नया यूजर इंटरफेस देखने को मिला है। इस यूजर इंटरफेस में व्हाइट टॉप बार देखने को मिला है। इसके साथ देखा जा सकता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने ऐप के नाम वाले आइकन के फॉन्ट को बदलने वाला है। इसे नए अपडेट के बाद हरे रंग में देखा जा सकेगा। इस रिपोर्ट में नए इंटरफेस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

wabetainfo

पुरानी लीक रिपोर्ट में भी व्हाट्सऐप के नए इंटरफेस की जानकारी सामने आ चुकी है। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट में व्हाइट टॉप बार तो देखने को मिला था, लेकिन इसके साथ ऐप आइकन ब्लैक कलर में मौजूद था। लेटेस्ट लीक में ऐप नेम आइकन को ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।

स्क्रीनशॉट की बात करें, तो व्हाइट टॉप और ग्रीन ऐप आइकन के साथ-साथ कुछ चैट फिल्टर भी देखने को मिल रहे हैं। यूजर्स को नए इंटरफेस में Unread messages, Personal conversations और Business chats जैसे फिल्टर मिलेंगे।

Whatsapp macOS app लॉन्च

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने हाल ही में Whatsapp macOS app लॉन्च की है। इससे पहले कंपनी विंडो यूजर्स के लिए Desktop ऐप लॉन्च किया जा चुका है। इन दोनों ही ऐप के जरिए यूजर्स को चैट के साथ-साथ वीडियो व ऑडियो कॉल की क्षमता मिलती है। Whatsapp macOS ऐप के जरिए यूजर्स 8 लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं, जबकि ऑडियो में 32 लोगो को शामिल किया जा सकता है।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language