comscore
08 Sep, 2023 | Friday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Google Pixel 8 Pro की दिखी पहली झलक, तीन कैमरे के साथ लेगा बाजार में एंट्री

Google Pixel 8 Pro को लॉन्च होने में अभी वक्त है, लेकिन Google ने लॉन्चिंग से पहले इस फोन को Pixel Phone Simulator साइट पर लिस्ट किया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसमें तीन कैमरे दिए जा सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 06, 2023, 02:09 PM IST

google pixel 7 pro
google pixel 7 pro

Story Highlights

  • Google Pixel 8 Pro अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है।
  • स्मार्टफोन को गूगल Pixel Phone Simulator पर देखा गया है।
  • यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन और तीन कैमरे के साथ आ सकता है।

Google Pixel 8 Pro अगले महीने अक्टूबर में ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 7 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन हाल ही में सामने आए हैं। अब टेक जाइंट Google ने अपकमिंग पिक्सल 8 प्रो को पिक्सल फोन सिम्युलेटर वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जहां से इसकी पहली झलक देखने को मिली है। हालांकि, इस साइट से स्मार्टफोन के ऑफिशियल फीचर या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

फोन में मिलेंगे तीन कैमरे

Mishaal Rahman नाम के ट्विटर यूजर ने गूगल पिक्सल 8 प्रो को Pixel Phone Simulator साइट पर स्पॉट किया है। उन्होंने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिन्हें देखने से पता चला है कि फोन का रियर कैमरा मॉड्यूल पुराने पिक्सल फोन से मिलता है। इसमें तीन कैमरे मौजूद हैं। फोन में फिजिकल SIM कार्ड ट्रे भी मिलेगी।

पंच-होल कटआउट से होगा लैस

Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन पंच-होल कटआउट डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे। इसके अलावा, हैंडसेट में टेम्परेचर सेंसर मिलने की भी उम्मीद है। वहीं, यह मोबाइल फोन Sky, Porcelain और Licorice कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

लीक मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, Pixel 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Tensor G3 चिपसेट, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का कैमरा और 27W फास्ट चार्जिंग वाली 4,950mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Google Pixel 8 भी होगा लॉन्च

गूगल पिक्सल 8 प्रो के साथ Google Pixel 8 भी 4 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.17 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में Tensor G3 प्रोसेसर के साथ-साथ 50MP का डुअल-रियर कैमरा सेटअप और 11MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,485mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Google Pixel 8 सीरीज की संभावित कीमत

गूगल पिक्सल 8 सीरीज की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स में कहा जा रहा है कि Google Pixel 8 की कीमत 50 से 55 हजार के बीच रखी जा सकती है। वहीं, Google Pixel 8 Pro का प्राइस 65 हजार रुपये के आसपास हो सकता है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language