comscore
08 Sep, 2023 | Friday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Realme Narzo 60X 5G, Buds T300 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme Narzo 60X 5G और Realme Buds T300 को आज यानी 6 सितंबर 2023 को भारत में लॉन्च किया गया है। रियलमी के ये दोनों डिवाइसेज बजट में आते हैं और इनमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Sep 06, 2023, 12:22 PM IST | Updated: Sep 06, 2023, 12:26 PM IST

Relame-Narzo-60X-5G-Buds-T3
Relame-Narzo-60X-5G-Buds-T3

Story Highlights

  • Realme Narzo 60X 5G और Realme Buds T300 भारत में हुए लॉन्च।
  • रियलमी का यह फोन बजट रेंज में दमदार फीचर्स के साथ आता है।
  • इसके TWS में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Realme Narzo 60X 5G, Realme Buds T300 भारत में लॉन्च हो गए हैं। रियलमी का यह फोन Narzo 60 और Narzo 60 Pro 5G के बाद इस सीरीज का तीसरा फोन है। इसके बैक में सर्कुलर रिंग जैसा कैमरा सेटअप मिलता है। रियलमी का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Realme 11X 5G का टोन्ड डाउन वर्जन है। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Realme Buds T300 की बात करें तो यह ईयरबड्स 12.4mm डायनैमिक ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है। साथ ही साथ इसमें 30dB (डेसिबल) एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है।

Realme Narzo 60X 5G के फीचर्स

रियलमी का यह फोन 6.72 इंच के डायनैमिक डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB RAM + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को वर्चुअली 6GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। साथ ही, इसकी स्टोरेज को भी 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 29 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Realme Narzo 60X 5G की कीमत

Realme Narzo 60X 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,499 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Steller Green और Nebula Purple में खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 15 सितंबर को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। Realme Buds T300 की कीमत 2,299 रुपये है। इसकी सेल 12 सितंबर को अमेजन पर आयोजित की जाएगी।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language