comscore
05 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Nokia G42 5G फोन Amazon पर हुआ लिस्ट, खुद से कर सकेंगे रिपेयर!

Nokia G42 5G फोन लॉन्च से पहले Amazon India पर लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग के जरिए फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि इस फोन को 'User-Repairable' सुविधा के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें यूजर फोन को खुद से रिपेयर कर सकेंगे।

Edited By: Manisha

Published: Sep 05, 2023, 05:44 PM IST

Nokia G42 5G
Nokia G42 5G

Story Highlights

  • Nokia G42 5G फोन भारत में हो सकता है लॉन्च
  • Amazon पर सभी फीचर्स के साथ लिस्ट हुआ फोन
  • ग्लोबल मार्केट में यह 'User-Repairable' सुविधा के साथ आया था

Nokia कंपनी भारत में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह 6 सितंबर को भारत में लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने इसके नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Nokia G42 5G स्मार्टफोन हो सकता है। यह फोन जून महीने में ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है, वहीं अब इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल नोकिया का यह फोन Amazon India साइट पर सभी फीचर्स के साथ लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके भारत लॉन्च की पुष्टि होती है। बता दें, ग्लोबल मार्केट में नोकिया का यह पहला 5जी स्मार्टफोन है, जो कि ‘User-Repairable’ सुविधा के साथ आया है। ऐसे में माना जा रहा है भारत में भी यह फोन इस सुविधा के साथ दस्तक दे सकता है।

Nokia India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक टीजर वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन 6 सितंबर 2023 को लॉन्च करेंगे। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम की डिटेल्स रिवील नहीं की है।

हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia G42 5G हो सकता है, जिसे जून में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। दरअसल, यह फोन Amazon India पर सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो गया है, जिससे इसके इंडिया लॉन्च की पुष्टि होती है।

फीचर्स की बात करने से पहले बता दें, ग्लोबल मार्केट में यह फोन ‘User-Repairable’ सुविधा के साथ आया था। यह नोकिया का पहला 5जी फोन है, जिसे यूजर्स खुद से रिपेयर कर सकते हैं। माना जा रहा है कि भारत में भी इस फोन को सेल्फ रिपेयर सुविधा के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें, भारत में अब भी ‘राइट-टू-रिपेयर’ अंडर डेवलपमेंट स्टेज में हैं।

Nokia G42 5G specifications

अमेजन लिस्टिंग की बात करें, तो फोन के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। इस फोन में कंपनी 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेग। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन में 5GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया के फोन में 50MP कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language