comscore
08 Sep, 2023 | Friday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Realme GT 3 240W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ जल्द होगा लॉन्च, आ गई डेट

Realme GT 3 240W को जल्द ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। इस प्रीमियम फोन को MWC में पेश किया गया था। रियलमी इसके अलावा Realme 11 Pro सीरीज को 8 जून को भारत में उतारेगी।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Jun 06, 2023, 02:41 AM IST

Realme-GT-3-2
Realme-GT-3-2

Story Highlights

  • Realme GT 3 240W की ग्लोबल लॉन्च डेट लीक हुई है।
  • इस फोन को MWC 2023 में पेश किया गया था।
  • रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है।

Realme ने इस साल की शुरुआत में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 3 को पेश किया था। यह डिवाइस 240W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। कंपनी ने दावा किया था कि इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में महज 17 मिनट का समय लगेगा। इसमें 4,600mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने इससे पहले पिछले साल 150W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 3 को बाजार में उतारा था।

Realme GT 3 240W की ग्लोबल लॉन्च डेट लीक हुई है। इस फोन को अगले सप्ताह 12 जून को ग्लोबली पेश किया जा सकता है। एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि इस फोन को 12 जून से ग्लोबली सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि इसे फिलहाल किन-किन देशों में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यही नहीं, इस फोन को पिछले दिनों BIS और TDRA जैसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी देखा गया है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Realme GT 3 में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक है। वहीं, इसमें 360Hz तक टस सैम्पलिंग रेट का भी सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।पर

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 50MP का OIS कैमरा वाला प्राइमरी सेंसर होगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। इस फोन की खास बात यह है कि इसके कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर LED बैकलिट दिया गया है, जो नोटिफिकेशन के साथ चमकता है।

यह फोन 4,600mAh की बैटरी और 240W USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। रियलमी इसके अलावा 8 जून को भारत में अपनी Realme 11 Pro सीरीज को उतारने वाली है, जिसमें 200MP कैमरा मिलेगा। फोन की कीमत भी लीक हो गई है।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language